Village Development Officer Recruitment 2025 : आरएसएसबी बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 के लिए आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया और आवेदन को विड्रोल करने की प्रक्रिया के बारे में अधिसूचना जारी की गई है ।
चुकी ग्राम विकास अधिकारी के लिए सीधी भर्ती जारी की गई थी। और इसके लिए संशोधित विज्ञप्ति 18 जुलाई 2025 को जारी की गई । अब उसमें आवेदन सुधार और आवेदन को विड्रोल करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदन में सुधार की प्रक्रिया

Village Development Officer Recruitment 2025 (ग्राम विकास अधिकारी) सीधी भर्ती 2025 के आवेदन पत्रों में कोई भी गलती सुधार करने हेतू बोर्ड द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2025 से दिनांक 4 अगस्त 2025 को रात्रि 11: 59 तक ऑनलाइन संशोधन हेतु विंडो ओपन की जाएगी ।
ऑनलाइन किए गए आवेदन में अभ्यर्थी ओटीआर में दर्ज सभी सूचनाओं में जैसे पिता का नाम माता का नाम जन्म दिनांक , लिंग ,फोटो, हस्ताक्षर, क्वालिफिकेशन आदि सभी में संशोधन कर सकता है। इसके लिए ₹300 का शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान ऑनलाइन अभ्यर्थियों को करना है। और दी गई समय सीमा के अंतर्गत ही यह संशोधन होगा और यदि इस समय सीमा के भीतर संशोधन नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेवारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
संशोधन के लिए ऑफलाइन की गई कोई भी निवेदिता स्वीकार नहीं होगी।
इसी प्रकार बोर्ड ने आवेदन को विड्रॉल करने की प्रक्रिया से संबंधित भी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आवेदन विड्रोल संबंधी प्रक्रिया
Village Development Officer Recruitment 2025 (ग्राम विकास अधिकारी) सीधी भर्ती 2025 के तहत जिस भी अभ्यर्थी ने यह फॉर्म भरा है । यदि वह पात्र नहीं है । या उसने आवेदन में दी गई पात्रता के अनुरूप यह फॉर्म नहीं भरा है ,तो उसे अपना फार्म withdraw करना होगा । जिस भी अभ्यर्थी ने पर्याप्त योग्यता का प्रमाण पत्र न होने की उपस्थिति में फॉर्म भरे है, ऐसे इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन अपना फार्म वापस लेना होगा ।
और इसके लिए जो अंतिम अवसर बोर्ड द्वारा दिया गया है, इसमें कुल तीन दिन का समय आपको दिया गया है। जिसमें दिनांक 5 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 2025 तक SSO पोर्टल से आपको रिक्रूटमेंट section में जाकर माय रिक्रूटमेंट section से withdrawal बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन withdrawal कर ना होगा और यदि जो आवेदक अपना फॉर्म पात्रता नहीं होने पर भी withdrawal नहीं करेंगे उनकी पात्रता जांच होने के बाद बोर्ड द्वारा उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी जो की विधि सम्मत होगी ।
अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश
ग्राम विकास अधिकारी(Village Development Officer Recruitment 2025) सीधी भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपना फार्म सावधानीपूर्वक withdrawal करें पात्रता पूरी ना होने वाले अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र withdrawal करने के बाद दोबारा ऑनलाइन आवेदन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नवीन चल रही भर्तियां से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
उपरोक्त पोस्ट में हमने आरएसएसबी (RSSB) राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड द्वारा जारी की गई ऑनलाइन आवेदन सुधार और ऑनलाइन आवेदन withdrawal संबंधी अधिसूचना हमारे अभ्यर्थियों के लिए साझा की है । जिसके अंतर्गत आप उचित दिनांक के भीतर भीतर अपना आवेदन फार्म सुधार करें , और इसके साथ ही पात्रता पूरी नहीं रखने के उपरांत इस विषय में अपना फार्म withdrawal करें।
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 ,Village Development Officer Recruitment 2025 राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत ही सुलभ मौका है सरकारी नौकरी पाने का इसके लिए आप उचित सिलेबस के साथ तैयारी में जुड़ जाएं और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें इसी तरह की सब सरकारी नौकरियों के बारे में आने वाली अपडेट्स को सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर डालते हैं।
यह अधिसूचना (Village Development Officer Recruitment 2025) राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जिसका ऑफिशियल अधिसूचना पत्र यानी नोटिफिकेशन हम यहां उपलब्ध करवाने वाले हैं ।इसके साथ ही आपको अपने फार्म में करेक्शन करने और फॉर्म को withdrawal करने संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल का लिंक भी हम यही उपलब्ध कराने वाले हैं । इस प्रकार आप SSO सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन के माध्यम से अपने फार्म को withdrawal और अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
हमने Village Development Officer Recruitment 2025 संशोधन की सभी दिनांक यहां उपलब्ध कराए हैं । उस दिनांक के भीतर – भीतर अपने आवेदन में संशोधन करें ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े ।