Rrb Technician Apply,Rrb Technician Last Date,Rrb Technician Vacancy 2025,Rrb Technician Grade 3,Rrb Technician Last Date 2025,Rrb Technician Notification,Rrb Technician Last Date Extended,Rrb Technician Apply Online 2025,रेलवे मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN 02/2025 के अंतर्गत तकनीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अब शुद्धिपत्र-1 जारी कर सभी महत्वपूर्ण तिथियों में बदलाव किया गया है। नीचे पुरानी और नई तारीखों की विस्तृत तालिका दी गई है। जिसके माध्यम से आप नयी जानकारी ले सकते है । ओर नई तारीखों को अपने दिमाग मे रख सकते है । ताकि आप नई जानकारी के प्रति updated रहे ।
संशोधित तिथियों की तालिका- Rrb Technician
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के तिथि 28 जुलाई 2025 थी जो की अब संसोधित करके 07 अगस्त 2025 कर दी गयी है । ओर इसके साथ ही आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 से 09 अगस्त 2025 कर दी गई है । इसी प्रकार करेकशन विंडो यानि फार्म सुधार की दिनांक भी 01 अगस्त – 10 अगस्त से 10 अगस्त – 19 अगस्त 2025 कर दी गई है । एवं स्क्राइब का विवरण दर्ज करने की तिथि भी change करके 11 – 15 अगस्त से 20 – 24 अगस्त कर दी गई है । तो ये सभी दिनांक आप अपने दिमाग मे अपडेट कर ले ।

प्रक्रिया | पहले की अंतिम तिथि | संशोधित अंतिम तिथि |
---|---|---|
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 28 जुलाई 2025 (23:59 बजे) | 07 अगस्त 2025 (23:59 बजे) |
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 30 जुलाई 2025 (23:59 बजे) | 09 अगस्त 2025 (23:59 बजे) |
करेक्शन विंडो (फॉर्म में सुधार की अवधि) | 01 अगस्त – 10 अगस्त 2025 | 10 अगस्त – 19 अगस्त 2025 |
स्क्राइब का विवरण दर्ज करने की अवधि | 11 अगस्त – 15 अगस्त 2025 | 20 अगस्त – 24 अगस्त 2025 |
महत्वपूर्ण बिंदु – Rrb Technician
- “Create an Account” (खाता बनाएं) प्रक्रिया के दौरान जो जानकारी भरी जाती है और जो RRB चयनित किया जाता है, उसमें बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
- आयु सीमा की गणना: 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाणपत्रों की वैधता: मूल अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की मूल अंतिम तिथि यानी 28 जुलाई 2025 तक की मानी जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों को स्क्राइब सुविधा की आवश्यकता है, वे अपने स्क्राइब का विवरण केवल निर्धारित अवधि में ही भर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए निर्देश – Rrb Technician
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संशोधित अंतिम तिथि (07 अगस्त 2025) से पहले आवेदन पत्र पूरा करें।
- यदि आवेदन पत्र में कोई गलती हो तो करेक्शन विंडो के दौरान सुधार अवश्य करें।
- स्क्राइब सुविधा वाले उम्मीदवार समयसीमा का विशेष ध्यान रखें और पोर्टल पर जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
Rrb Technician– Conclusion
रेलवे तकनीशियन (Rrb Technician) भर्ती 2025 से संबंधित यह शुद्धिपत्र सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। समय पर आवेदन करना, शुल्क का भुगतान करना और यदि आवश्यक हो तो फॉर्म में सुधार करना बेहद आवश्यक है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना और शुद्धिपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया अपनाएं। ओर आरआरबी technician ओर इसी तरह की अन्य भर्तियों के लिए अगर आप updated जानकारी रखना चाहते है तो हमारे whatsapp चैनल को जॉइन कर ले । ओर रेगुलर हमारी वैबसाइट को वीसैट करे ओर बुकमार्क करके भी आप हमारी वैबसाइट ओर अपडेट से जुड़े रह सकते है ।
Quik Go To Links
- आधिकारिक अधिसूचना
- official website – link
ये भी पढे
- बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 की सम्पूर्ण जानकारी
- आरपीएससी उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती 2025
- कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2025 — 1100 पदों पर भर्ती अधिसूचना
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की पूरी जानकारी
- एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 करेक्शन विंडो