RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2025 – राजस्थान में 6500 पदों पर भर्ती

WhatsApp WhatsApp Group
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment,rpsc senior teacher grade ii recruitment 2024,rpsc senior grade ii teacher tgt recruitment 2024 syllabus,rpsc 2nd grade teacher qualification,rpsc 2nd grade teacher salary,rpsc 2nd grade salary,सेकंड ग्रेड टीचर का सिलेबस,सेकंड ग्रेड टीचर का सिलेबस 2025,सेकंड ग्रेड टीचर की सैलरी,सेकंड ग्रेड टीचर सैलरी राजस्थान,सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट,सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट 2025,सेकंड ग्रेड टीचर सैलरी,सेकंड ग्रेड टीचर का सिलेबस sst,सेकंड ग्रेड टीचर रिजल्ट,Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II (Senior Teacher Grade II) के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। यह विज्ञापन Advt. No. 07/Exam/Sr. Teach. (Sec. Edu.)/RPSC/EP-1/2025-26 के रूप में 17 जुलाई 2025 को प्रकाशित हुआ।

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की पूरी जानकारी, पात्रता शर्तें, विषयवार पदों की संख्या, आवेदन तिथि और परीक्षा योजना को विस्तार से बताया गया है।

Table of Contents

RPSC Senior Teacher Grade II Bharti 2025 – मुख्य विवरण

RPSC Senior Teacher Grade II

RPSC Senior Teacher Grade II भर्ती की बात की जाये तो इसमे भर्ती बोर्ड RPSC है ओर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ये भर्ती जारी की गयी है । ओर इसमे लगभग 6500 पद है , यानि 6500 पदो पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है । जिसका आवेदन ऑनलाइन sSO PORTAL के माध्यम से OTR के थ्रो होगा । आवेदन की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी ओर 17 सितंबर अंतिम दिनांक के रूप मे रखी गयी है । ओर यदि दिनांक आगे बड़ाई जाती है , तो हमारे चैनल ओर ग्रुप व वैबसाइट पर अपडेट जरूर मिलेगा ।

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
भर्ती का नामवरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II (Senior Teacher Grade II)
विभागमाध्यमिक शिक्षा विभाग
विज्ञापन संख्या07/Exam/Sr. Teach. (Sec. Edu.)/RPSC/EP-1/2025-26
आवेदन प्रारंभ तिथि19 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि17 सितंबर 2025 (रात 12:00 बजे तक)
कुल पदों की संख्या6500
आवेदन माध्यमऑनलाइन (SSO Portal)
आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

Subject-wise Vacancy : RPSC Senior Teacher Grade II

RPSC Senior Teacher Grade II मे मुख्य पद हिन्दी , गणित ,अँग्रेजी, सामाजिक विज्ञान ओर विज्ञान के प्रमुख पद है ।

विषयगैर-TSP क्षेत्रTSP क्षेत्रकुल पद
हिंदी1005471052
अंग्रेजी11501551305
विज्ञान84298940
गणित11842011385
सामाजिक विज्ञान11601951355
संस्कृत4010401
उर्दू48048
पंजाबी101
गुजराती202
हिंदी माध्यम101
कुल58046966500

पात्रता (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता: RPSC Senior Teacher Grade II

RPSC Senior Teacher Grade II की शेक्षणिक योग्यता मे स्नातक ओर B.Ed की डिग्री अनिवार्य है ।

  • संबंधित विषय में स्नातक डिग्री (Graduate) आवश्यक है।
  • B.Ed या समकक्ष डिग्री, जो NCTE से मान्यता प्राप्त हो।
  • देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ।

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 को):

  • न्यूनतम: 18 वर्ष
  • अधिकतम: 40 वर्ष
    सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

राजस्थान की समस्त भर्तियों मे आवेदन शुल्क के लिए अधिकतर SSO PORTAL पर ओटीआर के थ्रो पेमेंट करना होता है , जो की वन टाइम रजिस्ट्रेशन के जरिये फीस पे करनी होती है ।

वर्गशुल्क
सामान्य / अन्य राज्य₹600/-
OBC / MBC / EWS (नॉन क्रीमी लेयर)₹400/-
SC / ST / PWD / TSP क्षेत्र निवासी₹400/-

आवेदन प्रक्रिया : RPSC Senior Teacher Grade II

  1. उम्मीदवार https://sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बनाएं।
  2. लॉगिन करने के बाद RPSC Recruitment Portal में One Time Registration (OTR) पूरा करें।
  3. संबंधित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिशन करें।
  5. भरे हुए फॉर्म की PDF कॉपी सेव करके रखें।

Exam Pattern : RPSC Senior Teacher Grade II

Paper-I: सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

विषयअंकप्रश्नसमय
राजस्थान, भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान2001002 घंटे

नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे।

Paper-II: संबंधित विषय

विषयअंकप्रश्नसमय
विषय ज्ञान (Graduation + Sr. Secondary स्तर) और अध्यापन विधियाँ3001502 घंटे 30 मिनट

नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक कटेंगे।

जरूरी निर्देश

  • आवेदन करते समय सभी जानकारी सही भरें। एक बार सबमिट करने के बाद संशोधन संभव नहीं होगा।
  • सभी शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण प्रमाण पत्र आदि की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
  • परीक्षा तिथि RPSC की वेबसाइट पर समयानुसार घोषित की जाएगी।

RPSC Senior Teacher Grade II

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2025 राजस्थान के शिक्षण क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें और पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई शुरू करें। यह भर्ती 6500 पदों के लिए है जिसमें सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।

अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए खास है। ज्यादा जानकारी और अपडेट के लिए RPSC की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Quik Go To Links

FAQ COVERD

  • rajasthan rpsc senior teacher grade ii tgt teacher recruitment 2024 dATES
  • rpsc senior grade ii teacher tgt recruitment 2022 syllabus
  • rajasthan rpsc senior teacher grade ii tgt teacher recruitment aPPLY
  • rpsc 2nd grade teacher age limit

ये भी पढे

अन्य सरकारी भर्तिया ओर महत्वपूर्ण जानकारी

Leave a Comment