Rajasthan Level 1 Teacher Bharti 2025 – 5636 पदों की स्वीकृति, विभागवार विवरण जारी

WhatsApp WhatsApp Group
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti,rajasthan level 1 teacher vacancy,rajasthan level 1 teacher salary,rajasthan level 2 teacher salary,salary of rajasthan teacher,rajasthan 3rd teacher salary,level 1 reet syllabus pdf download,level 1 reet syllabus mains,level 1 reet syllabus pre,लेवल 1 रीट मेन्स सिलेबस,level 1 reet mains syllabus 2025,level 1 reet pre syllabus 2024, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 18 जुलाई 2025 को प्राथमिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 5636 पदों पर प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल प्रथम – 2025 के लिए पदों की स्वीकृति प्रदान की है। इस भर्ती में सामान्य शिक्षा और संस्कृत शिक्षा के पद शामिल हैं।

मुख्य जानकारी : Rajasthan Level 1 Teacher Bharti

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti 2025 मे 5636 पदो पर रिक्ति जारी की गई है । जो की 18 जुलाई को जारी की गई है । इसमे सामान्य ओर संस्कृत शिक्षा विभाग को कवर किया गया है । ओर इसमे वेतनमान Matrix Level – 10 देय होगा । भर्ती अधिसूचना के आधार पर अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है । ये भर्ती प्राथमिक लेवेल पर सीधी भर्ती है । आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आप विस्तृत अधिसूचना का इंतजार कर । विभाग द्वारा विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी ।

विवरणजानकारी
भर्ती का नामप्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल प्रथम – 2025
कुल पद5636
विभागप्रारंभिक शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग
भर्ती प्रकारसीधी भर्ती
वेतनमानपे मैट्रिक्स लेवल-10
आयु सीमान्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष (01.01.2027 को)
आदेश जारी तिथि18 जुलाई 2025
आदेश संख्याप.14(RSSB)/अर्थना/अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम/2025

विभागवार, श्रेणीवार और विषयवार पद विवरण

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti मे संस्कृत शिक्षा विभाग मे संस्कृत शिक्षा के लिए 187 पद ओर सामान्य शिक्षा के लिए 449 पद ओर इसी तरह प्रारम्भिक शिक्षा विभाग मे 5636 पदो के लिए भर्ती कुल 5636 पदो के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है ।

विभाग का नामपद का नामश्रेणीपद संख्याआयु सीमावेतनमान
संस्कृत शिक्षा विभागप्राथमिक अध्यापक (संस्कृत शिक्षा)गैर अनुसूचित क्षेत्र187न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-10
अनुसूचित क्षेत्र
कुल187
संस्कृत शिक्षा विभागप्राथमिक अध्यापक (सामान्य शिक्षा)गैर अनुसूचित क्षेत्र422न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-10
अनुसूचित क्षेत्र27
कुल449
प्रारंभिक शिक्षा विभागप्राथमिक अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षक)गैर अनुसूचित क्षेत्र4500न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्षपे मैट्रिक्स लेवल-10
अनुसूचित क्षेत्र500
कुल5000

नियम : Rajasthan Level 1 Teacher Bharti

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti निम्नलिखित सेवा नियमों के अंतर्गत होगी:

  • राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम, 2015
  • राज्य विशेष शिक्षा सेवा नियम, 1996 (विशेष शिक्षक पद हेतु)
  • राजस्थान शिक्षा सेवा नियम, 2014 (संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु)

संभावित आवेदन प्रक्रिया

संभावित आवेदन प्रक्रिया विस्तृत आवेदन पत्र मे बताई जाएगी जो की अधिकतर राजस्थान मे सिंगल साइन ऑन के माध्यम से ओटीआर के जरिये पूर्ण होती है ।

  1. भर्ती विज्ञापन RSMSSB द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।
  2. योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
  3. REET (Level-1) उत्तीर्ण उम्मीदवार ही पात्र होंगे।
  4. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञापन में दी जाएगी।

Rajasthan Level 1 Teacher Bharti

राजस्थान सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग में 5636 पदों की स्वीकृति से स्पष्ट हो गया है कि शिक्षकों की बड़ी भर्ती जल्द ही शुरू होने वाली है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे शैक्षणिक दस्तावेज़, REET प्रमाणपत्र और अन्य ज़रूरी पात्रताएँ तैयार रखें, ताकि विज्ञापन जारी होते ही आवेदन किया जा सके।

Quick Go To Links

FAQ COVERD

Level 1 Reet Syllabus 2025

पूर्ववर्ती सिलैबस , विस्तृत आवेदन फार्म के लिए इंतजार करे ।

Level 1 Teacher Eligibility

Reet अनिवार्य होगी , विस्तृत आवेदन फार्म के लिए इंतजार करे ।

ये भी पढे

Leave a Comment