Rajasthan Forest Guard Bharti 2025 : RSSB Forest Department Recruitment 2025,Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 ,Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025,Rajasthan Forest Guard Syllabus,Rajasthan Forest Guard Salary,Rajasthan Forest Guard Bharti 2025,Rajasthan Forest Guard,Rajasthan Forest Guard Vacancy 2025 Last Date,Rajasthan Forest Guard Age Limit,Rajasthan Forest Guard Bharti,Rajasthan Forest Guard Cut Off 2023,Rajasthan Forest Guard Grade Pay,राजस्थान govt ने जारी किया वन विभाग भर्ती का नोटिफ़िकेशन इसमे प्रमुख पद है जैसे वनरक्षक , वनपाल , ओर सर्वेयर RSSB जो की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड है ने 259 पद वनपाल के लिए ओर इसमे ही 483 पद वनरक्षक के लिए ओर सर्वेयर के 43 पदो के लिए official नोटिफ़िकेशन जारी किया है ।

अभ्यर्थियो के चयन की परीक्षा तीन चरणों मे सफल होगी जैसे की लिखित परीक्षा इसके पश्चात physical होगा ओर फिर अंतत चयन मेडिकल ओर document verification के माध्यम से होगा । जो भी इस भर्ती यानि Rajasthan Forest Guard Bharti 2025 के लिए eligible है उन्हे SSO PORTAL के माध्यम से आवेदन करना होगा । ओर यदि आप को आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चाहिए तो हमारी वैबसाइट पर नियमित रूप से चेक करे हम आप को उपलब्ध करवाएँगे।
पदों का विवरण : Rajasthan Forest Guard Bharti 2025
- वनपाल (Forest Guard) के कुल 259 पद जारी किए गए है ओर इसमे न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओर अधिकतम आयु 40 वर्ष सीमा निर्धारित की गयी है ।
- वनरक्षक (Forester) के कुल 483 पद जारी किए गए है ओर इसमे न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओर अधिकतम आयु 24 वर्ष सीमा निर्धारित की गयी है ।
- सर्वेयर (Surveyor) के कुल 43 पद जारी किए गए है ओर इसमे न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओर अधिकतम आयु 40 वर्ष सीमा निर्धारित की गयी है ।
2. शैक्षणिक योग्यता (Rajasthan Forest Guard Bharti 2025)
वनपाल
अगर आप वनपाल बनना चाहते है तो आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण करना होगा ओर इसके साथ ही आपको देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी ही चाहिए ।
वनरक्षक
अगर आप वनरक्षक बनना चाहते है तो आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10वीं) उत्तीर्ण करके इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान जो की भारत के सभी नागरिकों को समान्यतया होता ही है । एवं राजस्थान की संस्कृति की जानकारी जो की राजस्थान वासियो को भी समान्यतया होती ही है ।
सर्वेयर
अगर आप सर्वेयर बनना चाहते है तो आपको सीनियर सेकेंडरी (10+2) + ITI (सिविल सर्वे) या डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) करनी होगी ओर इसके साथ ही आपको देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए ।
आवेदन शुल्क : Rajasthan Forest Guard Bharti 2025
चुकी आपको पता है की आवेदन SSO SINGLE SING ON पोर्टल से किए जायेंगे जिसमे की आप OTR के थ्रो पहले ही पेमेंट कर चुके होने , अगर आपने ऐसा नहीं किया हो तो मे जानकारी के लिए बता दु की इसमे आप के किस प्रकार शुल्क लगेगा ।
- सामान्य क्ष्रेणी के लिए : आवेदन शुल्क: ₹600
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क: ₹400
- सभी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क: ₹400
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। पूर्व में एक बार पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन शुल्क नहीं देना है ।
वेतनमान : Rajasthan Forest Guard Bharti 2025
(Pay Matrix Level) वनपाल के लिए matrix लेवल – 8 ओर वनरक्षक के लिए matrix लेवल – 4 ओर इसी तरह सर्वेयर के लिए matrix लेवल – 5 वेतनमान है ।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना दिनांक: 01.01.2026 के अनुसार की जाएगी ।
वनपाल एवं सर्वेयर के लिए
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
वनरक्षक के लिए
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
आयु छूट: आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
फॉर्म भरने हेतु RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारी वैबसाइट पर visit करे यहा से डाइरैक्ट sSO का लॉगिन लिंक दिया जाएगा या फिर आप सीधे एसएसओ लॉगिन करे ओर यदि SSO ACCOUNT नहीं बना हुआ है तो बनाए राजस्थान की सभी भर्ती यही से apply की जाती है । OTR के माध्यम से ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन otr करें, आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म भरने से पहले पूरी अधिसूचना (Notification) ध्यान से पढ़ें। हमारी साइट vacancy4all or official साइट rssb पर उपलब्ध होगा ।
- बही short notification जारी हुआ है ।
- पहले तो अभ्यर्थियो को official नोटिफ़िकेशन हमारी वैबसाइट से download करके देख लेना है । फिर उसके पश्चात ।
- एसएसओ पोर्टल SSO : CLICK HERE पर जाना है or user id password डाले ।
- अब sSO खुलने के बाद requirment पोर्टल पर जाये ओर Rajasthan Forest Guard Bharti 2025 पर क्लिक करे ।
- ओर इसमे अपने योग्यता अनुसार पद का चयन करे ओर आपके सामने एप्लिकेशन फोरम खुल जाएगा अब इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें एवं इसका हार्ड कॉपी निकाल ले ।
परीक्षा प्रक्रिया : Rajasthan Forest Guard Bharti 2025
- लिखित परीक्षा (Offline/OMR आधारित)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET – खासकर वनरक्षक और वनपाल के लिए)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- अंतिम मेरिट सूची
SHORT NOTIFICATION – DOWNLOAD
FAQ –
Q . KYA Rajasthan Forest Guard Bharti 2025 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है ?
नहीं अभी केवल शॉर्ट नोटिफ़िकेशन जारी हुआ है ना की विस्तृत । अभी डेट नहीं आई है ।
Q. rajasthan staff selection board की official वैबसाइट क्या है ?
official website के लिए यहा क्लिक करे – OFFICIAL WEBSITE
ये भी देखे