OIL India Workpersons Recruitment 2025| ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती अभी करे आवेदन

WhatsApp WhatsApp Group
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

OIL India Workpersons Recruitment 2025 : oil india workperson result,oil india workperson recruitment 2024,is there oil in india,how many oil in india,oil india financial results,difference between indian oil and oil india,oil india work person job,oil india work person,oil india work person recruitment, OIL India Workpersons Recruitment 2025: ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरी नौकरी का एक मोका है ।

इस भर्ती में वर्कपर्सन ग्रेड-3, ग्रेड-5 और ग्रेड-7 के कुल 262 पदों पर अभ्यर्थी यो का चयन किया जाएगा। आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो गए हैं और 18 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे ,जो की इसकी अंतिम दिनांक है । अगर आप भी इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से आवेदन प्रक्रिया जानिए और फार्म भरिए।


आवेदन प्रक्रिया : OIL India Workpersons Recruitment 2025

OIL India Workpersons Recruitment 2025

Step-by-Step Application Process

  1. केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा
    जो उम्मीदवार सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं, उन्हें केवल Oil India Limited की वेबसाइट के “Career at OIL” > “Current Openings” सेक्शन में जाकर ही आवेदन करना होगा।
    आवेदन लिंक: APPLY ONLINE
  2. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन डिटेल्स सेव करें
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक User ID (Applicant ID) और Password मिलेगा। इसे सुरक्षित रखें, भविष्य में इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
  3. केवल एक आवेदन ही मान्य होगा
    अगर कोई उम्मीदवार एक ही पोस्ट के लिए एक से ज़्यादा फॉर्म भरता है, तो सिर्फ वही आवेदन स्वीकार किया जाएगा जिसका Application ID Number एक से ज़्यादा नहीं होगा।
  4. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
    आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित चीज़ें अपलोड करनी होंगी:
    • आपकी हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
    • सिग्नेचर (हस्ताक्षर)
    • आवश्यक शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्र
      साथ ही, अगर आवेदन शुल्क लागू है, तो ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा।
  5. आवेदन का प्रिंट निकाल लें
    फॉर्म भरने के बाद जो आवेदन स्लिप सिस्टम द्वारा जनरेट होगी, उसका प्रिंट ज़रूर निकालें। कोई डॉक्यूमेंट या फॉर्म ऑफलाइन नहीं भेजना है, जब तक विशेष रूप से कहा न गया हो।
  6. सभी जानकारी सही और प्रमाणित होनी चाहिए
    जो भी जानकारी आप ऑनलाइन फॉर्म में देंगे, वही आपकी पात्रता तय करेगी। इसलिए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक, सही और वैध दस्तावेजों के अनुसार भरें।

Important Dates : OIL India Workpersons Recruitment 2025

क्र.सं.विवरणतिथि
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू18 जुलाई 2025
2.अंतिम तिथि18 अगस्त 2025
3.शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि18 अगस्त 2025

आवेदन शुल्क : OIL India Workpersons Recruitment 2025

  • सामान्य (Gen), ओबीसी (OBC): ₹200
  • एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS), दिव्यांग और पूर्व सैनिक: निशुल्क
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

OIL India Workpersons Recruitment 2025 मे सामान्य कैटेगरी ओर ओबीसी का फीस 200 रुपये है । ओर एससी एसटी एवं ews ओर इनके साथ ही भूतपूर्व सेनिक भी निशुल्क आवेदन कर सकते है ।


उम्र सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: पदों के अनुसार 30 से 35 वर्ष तक
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना: 18 अगस्त 2025 के अनुसार होगी।

OIL India Workpersons Recruitment 2025 मे न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है ओर आप यदि 30 से 35 वर्ष से अधिक आयु पर कर चुके है तो भी आपको समस्या का सामना कर सकते है क्योकि अधिकतम सीमा यही है ओर reserved category मे छूट है ही , इसमे age की कैलक्युलेशन 18 अगस्त 2025 से की जाएगी।


Selection Process

  • लिखित परीक्षा (CBT)
  • फिजिकल टेस्ट (यदि ज़रूरी हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल परीक्षण

चयन प्रकिरया सीबीटी के माध्यम से की जाएगी । ओर इसके बाद फ़िज़िकल टेस्ट भी देना होगा । तत्पश्चात डॉकयुमेंट verification के लिए भेजे जाएंगे । medical test लास्ट मे होगा ।


Exam Pattern & Syllabus

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  • परीक्षा का समय: 2 घंटे
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
सेक्शनविषयअंक भार
Part Aसामान्य अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, ऑयल इंडिया से संबंधित प्रश्न20%
Part Bरीजनिंग, गणित, मानसिक योग्यता20%
Part Cतकनीकी ज्ञान (जिस पद के लिए आवेदन किया है)60%

उत्तीर्णता अंक (Qualifying Marks):

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 50%
  • एससी, एसटी, दिव्यांग: 40%

Post-wise OIL India Workpersons Recruitment 2025 Details

OIL India Workpersons Recruitment 2025 हर पद के लिए ज़रूरी योग्यता और पदों की संख्या नीचे दी गई है:

तकनीकी पद

  • बॉयलर अटेंडेंट-II: 10वीं पास + सेकंड क्लास सर्टिफिकेट — 14 पद
  • बॉयलर अटेंडेंट-I: 10वीं पास + फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट — 14 पद
  • जूनियर टेक्निकल फायरमैन: 12वीं पास + फायर/सेफ्टी डिप्लोमा + भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस — 51 पद
  • ऑपरेटर कम सिक्योरिटी गार्ड: 10वीं पास + 3 साल का अनुभव — 44 पद

हेल्थ और सेनेटेशन

  • नर्स: बी.एससी नर्सिंग + 2 साल अनुभव + राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड — 1 पद
  • पब्लिक हेल्थ सैनिटेशन वर्कर: 12वीं पास + 1 साल का डिप्लोमा और अनुभव — 2 पद

गैर-तकनीकी पद

  • हिंदी ट्रांसलेटर: हिंदी में ग्रेजुएशन + डिप्लोमा + टाइपिंग + 1 साल ट्रांसलेशन अनुभव — 1 पद

इंजीनियरिंग पद

सभी पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा आवश्यक है।

ट्रेडपद
केमिकल इंजीनियर4
सिविल इंजीनियर11
कंप्यूटर इंजीनियर2
इंस्ट्रूमेंटेशन25
मैकेनिकल इंजीनियर62
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर31

भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी (Overview)

विवरणजानकारी
भर्ती संस्थाऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
पद नामवर्कपर्सन (ग्रेड-III, V, VII)
कुल पद262
स्थानअसम और अरुणाचल प्रदेश
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटoil-india.com
विज्ञापन संख्याHRAQ/REC-WP-B/2025-105

जरूरी लिंक (Important Links)

विवरणलिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंकApply Now
ऑफिशल नोटिफिकेशनDownload Here
सभी सरकारी नौकरियाँ देखेंvacancy4all

FAQ

Q. क्या OIL India Workpersons Recruitment 2025 मे 10 पास आवेदन कर सकते है ?

हा जरूर , इसमे 10th पास के लिए अलग अलग पद है । तो आप जरूर आवेदन कर सकते है ।

ये भी पढे –

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2025

Leave a Comment